कप्तान यश धुल सहित भारतीय अंडर-19 दल के छह खिलाड़ी कोरोना पॉज़िटिव
इन खिलाड़ियों के बग़ैर आयरलैंड अंडर-19 के ख़िलाफ़ मुक़ाबला जारी
ईएसपीनक्रिकइंफ़ो स्टाफ़
19-Jan-2022

यश धुल ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पहले मैच में शानदार पारी खेली थी • ICC via Getty Images
भारतीय अंडर-19 विश्व कप टीम के कप्तान यश धुल और दल के पांच अन्य खिलाड़ी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। इसमें उपकप्तान शेख़ राशीद, आराध्य यादव, वासु वत्स, मानव पारख और सिद्धार्थ यादव का नाम शामिल है। इस कारण से ये खिलाड़ी आयरलैंड अंडर-19 के ख़िलाफ़ हो रहे विश्व कप ग्रुप बी के मुक़ाबले में नहीं खेल रहे हैं।
संबंधित
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया, "तीन भारतीय खिलाड़ी मंगलवार को ही कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे और उन्हें आइसोलेट कर दिया गया था। बुधवार को हुए रैपिड ऐंटीजन टेस्ट में कप्तान, उपकप्तान सहित तीन और खिलाड़ी पॉज़िटिव आए। हालांकि आरटीपीसीआर टेस्ट का परिणाम आना बाक़ी है, लेकिन सावधानी के तौर पर ये खिलाड़ी भी मैच से बाहर हो चुके हैं और उन्हें भी आइसोलेट कर दिया गया है। हमारे पास आयरलैंड के ख़िलाफ़ मैच के लिए सिर्फ़ 11 ही खिलाड़ी बचे थे, जो कि मैदान पर उतरे हैं।"
यश की अनुपस्थिति में निशांत सिंधु टीम की कप्तानी कर रहे हैं। आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए नियम बनाया है कि कोविड या किन्हीं अन्य अपरिहार्य कारणों से अगर ज़रूरत पड़ती है, तो मैचों को स्थगित कर आगे के लिए पुनः निर्धारित किया जा सकता है।
टूर्नामेंट में किशोर खिलाड़ियों के खेलने के कारण आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए कड़ा बायो-बबल नियम नहीं बनाया है। वहीं अव्यस्क खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की भी नियुक्ति की गई है। बायो-बबल के शारीरिक और मानसिक थकान के कारण पिछले साल टी20 विश्व कप के समय भी ऐसा किया गया था।