मैच (15)
IPL (3)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
ENG v ZIM (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ख़बरें

विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी: राजस्थान-हरियाणा सीधे क्वार्टर फ़ाइनल में

केरला, कर्नाटका और मुंबई भी नॉकआउट में पहुंचीं, लेकिन सीधा क्वार्टर फ़ाइनल का टिकट अभी तय नहीं

Deepak Hooda's explosive 41 included four maximums, India vs Sri Lanka, 1st T20I, Mumbai, Wankhede Stadium, January 3, 2023

दीपक हुड्डा ने राजस्थान के लिए कप्तानी पारी खेली (फ़ाइल फ़ोटो)  •  Getty Images

कप्तान दीपक हुड्डा की मैच जिताऊ 90 गेंदों में 77 रनों की पारी की मदद से राजस्थान ने हिमाचल प्रदेश को 43 रनों से हराकर विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल में प्रवेश कर लिया। राजस्थान के नाम पांच मैचों में पांच जीत के साथ 20 अंक हैं।
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाज़ राम चौहान और करन लांबा ने भी अर्धशतक लगाए, जिसकी मदद से राजस्थान निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुक़सान पर 260 रन के स्कोर तक पहुंची। हिमाचल प्रदेश की ओर से मयंक डागर ने आठ ओवर में 53 रन देकर तीन विकेट लिए।
हिमाचल प्रदेश की ओर से एकांत सेन (56) और सुमित वर्मा (73) ने अर्धशतक लगाया, लेकिन अनिकेत चौधरी के चार विकेट की मदद से राजस्थान ने हिमाचल प्रदेश को 217 रनों पर ही रोक दिया।
वहीं ग्रुप सी के एक मुक़ाबले में हरियाणा ने कर्नाटका को पांच विकेट से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश किया। हरियाणा ने अपनी मज़बूत गेंदबाज़ी क्रम से कर्नाटका को 143 रन पर ही रोक दिया। अब हरियाणा के नाम छह मैचों में 24 विकेट हैं और अगर वे अपना अंतिम मैच हार भी जाते हैं तो भी वे अपने ग्रुप में शीर्ष पर बने रहेंगे। वहीं कर्नाटका भी हार के बावज़ूद नॉकआउट में पहुंचने में सफल रही है। हालांकि उन्हें प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में हिस्सा लेना पड़ सकता है।

मुंबई, केरला भी नॉक आउट में, लेकिन सीधे क्वार्टर फ़ाइनल का टिकट तय नहीं

त्रिपुरा ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए मुंबई को 53 रनों से हराया। मुंबई 20 अंकों के साथ अभी भी ग्रुप ए के शीर्ष पर है, लेकिन अब उन्हें सीधे क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचने के लिए अंतिम मैच के परिणाम पर निर्भर होना होगा, जिसमें वे कोशिश करेंगे कि उनका नेट रन रेट केरला से नीचे ना जाए। फ़िलहाल केरला और मुंबई दोनों के पास 20-20 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के मुक़ाबले में मुंबई, केरला से बेहद नज़दीकी अंतर से आगे है।