मैच (16)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
T20 Women’s County Cup (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ख़बरें

अंडर 19 विश्व कप : कोरोना मामलों के आने के बाद आगे क्या होगा?

जब तक टीम के पास 11 खिलाड़ी उपलब्ध हैं, तब तक मैच को स्थगित नहीं किया जा सकता है

Yash Dhull drives along the ground, India Under-19 vs South Africa Under-19, Under-19 World Cup, Providence, January 15, 2022

कप्तान यश धुल भी कोविड के कारण पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे  •  ICC via Getty Images

अंडर 19 विश्व कप के दूसरे मैच के बस कुछ घंटे पहले भारतीय टीम प्रबंधन ने पाया कि उनके दल के 17 में से छह खिलाड़ी या तो कोरोना पॉज़िटिव हैं या तो उनमें कोविड 19 के लक्षण हैं। इसलिए उस मैच के लिए सिर्फ़ 11 खिलाड़ी ही उपलब्ध थे और वे ही मैदान पर उतरे। भारत ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ वह मैच आसानी से 174 रन से जीत लिया, लेकिन इसके आगे क्या?
अभी कौन-कौन खिलाड़ी चयन के लिए अनुपलब्ध हैं?
भारतीय कप्तान यश धुल, उपकप्तान शेख़ रशीद, बल्लेबाज़ सिद्धार्थ यादव और विकेटकीपर आराध्य यादव कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं, जबकि हरफ़नमौला मानव पारख और तेज़ गेंदबाज़ वासु वत्स में इसके लक्षण दिखाई दिए हैं।
युगांडा के ख़िलाफ़ मैच कितना प्रभावित होगा?
साउथ अफ़्रीका और आयरलैंड को हराकर भारत पहले से ही क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंच चुका है। उनका अंतिम ग्रुप मैच शनिवार को युगांडा के ख़िलाफ़ है। कोरोना पॉज़िटिव खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य क्वारन्टीन समय 10 दिन है, इसलिए बहुत संभव है कि भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के ही इस मैच में उतरे। हालांकि उनके पास कोई भी सब्स्टीट्यूट फ़ील्डर उपलब्ध नहीं होगा।
...क्वार्टर फ़ाइनल का क्या होगा?
अगर भारत युगांडा के ख़िलाफ़ मैच भी जीत जाता है तो संभवतः उनका क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबला 29 जनवरी को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ होगा। लेकिन यह मुक़ाबला एंटिगा द्वीप पर होगा, जहां पर केवल कोविड निगेटिव लोगों को ही जाने की अनुमति है। ये छह खिलाड़ी 10 दिन के क्वारन्टीन पीरियड के बाद निगेटिव हो भी जाते हैं तो भी वह महत्वपूर्ण अभ्यास सत्रों में शामिल नहीं हो पाएंगे। वहीं इस किशोर उम्र में उनके लिए तुरंत बीमारी से आकर खेलना भी मुश्किल हो सकता है।
अगर भारतीय दल में और पॉज़िटिव मामले आते हैं तो?
आईसीसी के नियमानुसार जब तक टीम के पास 11 खिलाड़ी उपलब्ध होंगे तब तक मैच को स्थगित नहीं किया जा सकता है। हालांकि 11 खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में टूर्नामेंट की तकनीक कमेटी मैच को स्थगित कर भविष्य के लिए टाल सकती है या फिर उसे त्रिनिदाद में ही करा सकती है, जहां पर भारतीय टीम ग्रुप मुक़ाबला खेल रही है।
क्या बीसीसीआई ऐसी परिस्थिति के लिए तैयार थी?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस टूर्नामेंट के लिए पांच रिज़र्व खिलाड़ियों ऋषित रेड्डी, उदय सहरन, अंश गोसाई, अमित राज उपाध्याय और पीएम सिंह राठौड़ की घोषणा की थी, लेकिन ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को मिली जानकारी के मुताबिक़ ये सभी वेस्टइंडीज़ नहीं गए हैं। ज़रूरत पड़ने पर ये वेस्टइंडीज़ जा सकते हैं। हालांकि वहां पर उन्हें अनिवार्य क्वारन्टीन पूरा करना होगा तभी वह भारतीय दल में शामिल किए जा सकते हैं। वहीं इंग्लैंड जैसी टीमें अपने साथ दो रिज़र्व खिलाड़ियों को भी ले गई हैं, ताकि ज़रूरत पड़ने पर उन्हें दल में तुरंत शामिल किया जा सके।

श्रेष्ठ शाह ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं, अनुवाद ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के सब एडिटर दया सागर ने किया है