नायर: हम पिच के बारे में अधिक नहीं सोच रहे, हमारी तैयारी पूरी है
"चयन के लिए सभी खिलाड़ी उपलब्ध हैं और अंतिम एकादश का निर्णय मैच की सुबह ही लिया जाएगा"
दया सागर
26-Sep-2024
कानपुर में होने वाले भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम के बल्लेबाज़ी कोच अभिषेक नायर ने कहा कि उनकी टीम किसी भी पिच पर खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कानपुर टेस्ट के लिए क्यूरेटर ने दो काली मिट्टी की पिच तैयार की है, जिसमें से किस पर मैच खेला जाएगा, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। बुधवार को बांग्लादेशी कोच चंडिका हथुरुसिंघे ने भी पिच को लेकर यही बात कही थी।
पत्रकारों से बात करते हुए नायर ने कहा, "ईमानदारी से कहूं मुझे अभी तक नहीं पता है कि हम किस पिच पर खेलने जा रहे हैं। दोनों पिचें काफ़ी अच्छी दिख रही हैं, लेकिन हमें इसके बाउंस और दूसरी चीज़ों के बारे में अधिक नहीं पता है। वैसे कानपुर अच्छी पिचों के लिए जाना जाता है, तो हम वैसी ही पिच की उम्मीद कर रहे हैं। टेस्ट मैचों में पिच और परिस्थितियां ऐसा निर्णय लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और हम तो कल साफ़ मौसम की उम्मीद कर रहे हैं।"
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने मैच के पहले तीन दिन तक बारिश और आंधी-तूफ़ान का पूर्वानुमान लगाया है। गुरुवार को सुबह जब भारतीय टीम अभ्यास कर रही थी तो स्टेडियम के आस-पास बादल छाए हुए थे, वहीं जब बांग्लादेशी टीम दोपहर में अभ्यास करने आई तो बारिश के कारण उनका अभ्यास पूरा नहीं हो सका। हालांकि शुक्रवार को मैच के अधिकांश समय आंधी बारिश होने की आशंका को छोड़ दिया जाए तो शनिवार को शाम में और रविवार को दिन की शुरुआत में ही बारिश का पूर्वानुमान है, इससे मैच के समय बारिश की बाधा न्यूनतम होने की संभावना है।
नायर ने यह भी नहीं साफ़ किया कि क्या कुलदीप यादव को इस मैच के लिए उतारा जाएगा या फिर तीन तेज़ गेंदबाज़ ही मैच में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि सब कुछ पिच और परिस्थितियों पर ही निर्भर करेगा। ग़ौरतलब है कि माना जा रहा था कि कानपुर की पिच का इतिहास और प्रकृति देखते हुए इस पिच पर एक तेज़ गेंदबाज़ की जगह यहां के स्थानीय खिलाड़ी कुलदीप यादव को खिलाया जा सकता है।
नायर ने कहा, "चयन के लिए सभी लोग उपलब्ध हैं और मैं आपको अभी ही टीम नहीं बता सकता। हम कल आएंगे, पिच और परिस्थितियों को देखेंगे और फिर ही टीम का निर्णय लेंगे। परिस्थितियों और मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए मैच के सुबह ही हम अपना एकादश निर्धारित कर सकते हैं। फ़िलहाल के लिए मैं आप लोगों को इतना ही बता सकता हूं कि सभी खिलाड़ी फ़िट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं।"
नायर ने ज़ोर देकर कहा कि पिच और परिस्थितियां कैसी भी हो, उनकी टीम इसके लिए तैयार है। उन्होंने कहा, "कोई भी क्रिकेटर हो, वह अपने आप को हर परिस्थिति के लिए तैयार करता है, फिर चाहे वह ख़राब परिस्थिति हो या फिर अच्छी। हम अभ्यास के दौरान भी कठिन से कठिन परिस्थिति रखते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि इससे खिलाड़ियों को चुनौती मिले। हमारी टीम में से काफ़ी खिलाड़ी कई सालों से खेल रहे हैं और वे इन चुनौतियों का सामना करके खेल और मानसिक दोनों पहलुओं में बेहतर ही हुए हैं।"
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95