मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

प्रसिद्ध : मैं गेंदबाज़ी करने के लिए एकदम आतुर था

MI के ख़िलाफ़ मैच में प्रसिद्ध 12वें ओवर में गेंदबाज़ी करने आए, लेकिन फिर प्लेयर ऑफ़ द मैच प्रदर्शन किया

प्रसिद्ध कृष्णा ने 2022 से IPL नहीं खेला था। अपनी 'हिट द डेक' गेंदबाज़ी, 'लंबाई के कारण मिलने वाली उछाल' और तेज़ गति की वजह से एक समय वह सीमित ओवर क्रिकेट, ख़ासकर मध्य ओवरों में भारत के प्रमुख गेंदबाज़ बनने की क़गार पर थे, लेकिन चोटों के कारण उन्हें बड़ा झटका लगा और वह साइडलाइन हो गए।
हालांकि अब IPL 2025 के दौरान उन्होंने वापसी की है और शनिवार को मुंबई इंडियंस (MI) के ख़िलाफ़ हुए मैच के दौरान उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 18 रन देकर दो विकेट लिए। प्रसिद्ध जब 12वें ओवर में गेंदबाज़ी के लिए आए तो MI का स्कोर दो विकेट के नुक़सान पर 97 रन था और उन्हें 54 गेंदों में 100 रनों की ज़रूरत थी।
देर से आक्रमण पर आने के सवाल पर प्रसिद्ध ने कहा, "मैं गेंदबाज़ी करने के लिए आतुर था। 10वें ओवर के दौरान मेरे दिमाग़ में यही चल रहा था कि मैंने कभी भी किसी T20 मैच में गेंदबाज़ी करने के लिए इतना इंतज़ार नहीं किया है। हालांकि देर आए, दुरस्त आए। पहली पारी के दौरान डगाआउट से बैठकर मैंने यही देखा कि इस पिच पर स्टंप पर आने वाले कटर्स काम करेंगे। इसके अलावा मेरे दिमाग़ में यह भी था कि इस पिच पर मैं लेंथ का उपयोग करूंगा।
"मैंने पाया कि इस पिच पर धीमी गेंदें अच्छा काम करेंगी। मैं इसके अलावा कुछ भी अलग नहीं करना चाहता था और चीज़ों को सरल रखना चाहता था। स्कोरकार्ड को देखकर मुझे पता था कि इस पिच पर एक-एक गेंदें, एक-एक ओवर बहुत महत्वपूर्ण है। मैंने बस चीज़ों को सिंपल रखने की कोशिश की।"
प्रसिद्ध को वैरिएशन गेंदबाज़ी के लिए नहीं जाना जाता है, लेकिन इस मैच में उन्होंने अपने चार ओवरों के लगातार स्पेल में इसका ख़ूब उपयोग किया और सूर्यकुमार यादव (28 गेंदों में 48 रन) और तिलक वर्मा (36 गेंदों में 39 रन) के महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उन्हें उनके इस प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ़ द मैच का भी पुरस्कार मिला।
प्रसिद्ध की तारीफ़ करते हुए गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, "उन्होंने दबाव वाली परिस्थितियों में बेहतरीन से भी अच्छी गेंदबाज़ी की और मैच को हमारे पक्ष में मोड़ दिया। उन्होंने सिर्फ़ 14 (18) रन दिए और इसमें भी दो चौके तो उनके अंतिम ओवर में लगे। अपने पहले तीन ओवरों में उन्होंने सिर्फ़ छह या सात (आठ) रन दिए थे। T20 क्रिकेट में जब विपक्षी टीम 200 (197) रनों का पीछा कर रही हो तो आपको पता होता है कि मैच लगभग ख़त्म हो चुका है।"