मैच (19)
CPL 2024 (2)
SL vs NZ (1)
विश्व कप लीग 2 (4)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
PAK vs SA [Women] (2)
AFG vs SA (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े झूठ नहीं बोलते : केकेआर के गेंदबाज़ों पर बरसते हैं आरसीबी के बल्‍लेबाज़

केकेआर और आरसीबी मैच से जुड़े कुछ अहम आंकड़ों पर एक नज़र

Virat Kohli and Faf du Plessis put on 148 for the first wicket, Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians, IPL 2023, Bengaluru, April 2, 2023

केकेआर के ख़‍िलाफ़ चलते हैं आरसीबी के बल्‍लेबाज़  •  Associated Press

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने जहां अपने पहले मैच में शानदार जीत हासिल की थी तो कोलकाता नाइटर राइडर्स (केकेआर) को अपने पहले मैच में शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। केकेआर की समस्‍या आरसीबी के सामने और बढ़ सकती हैं, क्‍योंकि सामना आरसीबी के बल्‍लेबाज़ों से होगा, जो उनके ख़‍िलाफ़ सफल रहे हैं। तो चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़े बेहतरीन आंकड़े।

केकेआर के गेंदबाज़ों पर जमकर बरसते हैं आरसीबी के तीन बल्‍लेबाज़

केकेआर के गेंदबाज़ों पर आरसीबी के तीन बल्‍लेबाज़ों फ़ाफ़ डुप्‍लेसी, ग्‍लेन मैक्‍सवेल और दिनेश कार्तिक का राज चलता है। तीनों ही बल्‍लेबाज़ 150 से अधिक के स्‍ट्राइक रेट से इनके ख़‍िलाफ़ रन बनाते हैं। कार्तिक का उमेश यादव के ख़‍िलाफ़ 188 और आंद्रे रसल के ख़‍िलाफ़ 200 का स्‍ट्राइक रेट है। वहीं फ़ाफ़ ने रसल के ख़‍िलाफ़ 172, लॉकी फ़र्ग्‍युसन के ख़‍िलाफ़ 215 और टिम साउदी के ख़‍िलाफ़ 169 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

केकेआर की ओपनिंग की समस्‍या

केकेआर की आईपीएल 2022 में ओपनिंग साझेदारी एक समस्‍या थी और उन्‍होंने इस बार रहमानउल्‍लाह गुरबाज़ और मनदीप सिंह को नई जोड़ी के तौर पर उतारा और यह भी विफल रही। आईपीएल 2022 से उनका पहले विकेट के लिए साझेदारी औसत 15.6 का है, जिसमें एक ही 50 से अधिक रनों की साझेदारी लगी थी। यह आईपीएल 2022 से किसी टीम की ओपनिंग साझेदारी का सबसे ख़राब औसत है। इन्‍होंने नौ बार सबसे अधिक ओपनर बदले और सबसे अधिक सात बार ओपनिंग जोड़ी बदली है।

नीतीश कर रहे हैं कमाल

2018 से नीतीश राणा केकेआर के सबसे सफल बल्‍लेबाज़ बन गए हैं। उन्‍होंने 2018 से प्रत्‍येक सीज़न में 300 से अधिक रन बनाए हैं। उन्‍होंने 2018 से 71 मैचों में 27.6 के औसत और 136 के स्‍ट्राइक रेट से 1768 रन बनाए हैं, जिसमें 11 अर्धशतक शामिल हैं। उनके बाद सबसे ज्‍़यादा रन रसल के नाम हैं, जिन्‍होंने 58 मैच में 32.5 के औसत और 180 के स्‍ट्राइक रेट से 1496 रन बना दिए हैं, जिसमें सात अर्धशतक शामिल हैं।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26