मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
फ़ीचर्स

IPL 2025 - 5 सितारे जिन पर रहेगी नज़र

ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर हुई थी पैसों की बारिश, अब उनका प्रदर्शन उनकी टीमों के लिए होगा अहम

Venkatesh Iyer celebrates his fifty, Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2024 final, Chennai, May 26, 2024

Venkatesh Iyer पर KKR ने जताया है भरोसा  •  AFP/Getty Images

आईपीएल 2025 के ऑक्शन में कई सितारे उपलब्ध थे जिनके लिए टीमों ने जमकर पैसे भी ख़र्च किए। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्हें टीमों ने रिलीज़ किया और फिर ऑक्शन में उन्हें खरीदने गए। ऐसे में उन्हें अन्य टीमों से टक्कर मिली और इस कारण उन्हें मोटी रक़म ख़र्च करनी पड़ी। एक नज़र डालते हैं उन पांच सितारों पर जिनके प्रदर्शन पर रहेंगी सबकी निगाहें।
वेंकटेश अय्यर, IPL 2025 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक बने, जब कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपये में ख़रीदा। उन्हें उप-कप्तान भी बनाया गया है। वेंकटेश 2021 से KKR का हिस्सा रहे हैं और इस दौरान उन्होंने टीम को कई महत्वपूर्ण मैचों में जीत दिलाई है। उनका T20 रिकॉर्ड काफ़ी प्रभावशाली है, जिसमें 124 मैचों में 2896 रन और 49 विकेट शामिल हैं। वेंकटेश का IPL प्रदर्शन भी शानदार रहा है, जहां उन्होंने 51 मैचों में 31.57 की औसत और 137.12 की स्ट्राइक रेट के साथ 1326 रन बनाए हैं। IPL में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 104 रन रहा है।
अर्शदीप सिंह नीलामी में सबसे महंगे तेज़ गेंदबाज़ के रूप में बिके, जब पंजाब किंग्स (PBKS) ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में वापस ख़रीदा। अर्शदीप 2019 से PBKS का हिस्सा रहे हैं और भारत के प्रमुख T20 गेंदबाज़ों में उनकी गिनती होती है। उनका T20 अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड बेहद शानदार है, जहां उन्होंने 63 मैचों में 18.30 की औसत से 99 विकेट हासिल किए हैं। अर्शदीप का IPL रिकॉर्ड भी प्रभावशाली है, जिसमें उन्होंने 65 मैचों में 76 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/32 का है। हालांकि, उनकी इकॉनमी नौ से ऊपर की रही है।
नीलामी में सबसे महंगे स्पिन गेंदबाज़ के रूप में युज़वेंद्र चहल की नीलामी हुई, जब PBKS ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में ख़रीदा। पिछले तीन सीज़नों से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे चहल ने IPL में 205 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड कायम किया है। चहल ने IPL में 160 मैचों में 22.44 की औसत से 205 विकेट चटकाए हैं। 5/40 का बेस्ट रखने वाले चहल की इकॉनमी 7.84 की रही है काफ़ी प्रभावशाली है।
जॉस बटलर नीलामी में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी रहे जिन्हें गुजरात टाइटंस (GT) ने 15.75 करोड़ रुपये में ख़रीदा। बटलर पहले राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे और उन्होंने IPL 2022 में सबसे अधिक रन के लिए ऑरेंज कैप जीती थी। उनके IPL रिकॉर्ड में 107 मैचों में 38.10 की औसत से 3582 रन शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 147.52 का रहा है। बटलर IPL में विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे अधिक शतक (7) बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 14 करोड़ रुपये में ख़रीदा और वह सीज़न के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक रहे। वह 2022 से 2024 तक लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) का हिस्सा थे और IPL 2020 में पंजाब किंग्स की ओर से सबसे अधिक रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप जीते थे। राहुल का IPL रिकॉर्ड काफ़ी प्रभावशाली है, जिसमें उन्होंने 132 मैचों में 45.46 की औसत से 4683 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 134.60 है। वह अब तक लीग में 37 अर्धशतक और चार शतक लगा चुके हैं।

सैयद हुसैन ESPNCricinfo हिंदी में मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट हैं।@imsyedhussain