मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

बांग्लादेश टेस्ट दौरे के लिए न्यूज़ीलैंड की टीम में पांच स्पिनर, रवींद्र-सैंटनर की वापसी

ट्रेंट बोल्ट ने बताया खुद को अनुपलब्ध, मैट हेनरी चोट के बाद करेंगे वापसी

Rachin Ravindra struck a few times after lunch, India v New Zealand, 3rd Test, Mumbai, 3rd day, December 5, 2021

लगभग एक साल के बाद टेस्ट टीम में हुई है रचिन की वापसी  •  Associated Press

न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश में होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए अपनी टीम घोषित की है जिसमें रचिन रवींद्र और ग्लेन फ़िलिप्स सहित कुल पांच स्पिन विकल्प रखे गए हैं। जनवरी 2022 में घर पर बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में मिली हार के बाद रचिन को टीम से ड्रॉप कर दिया गया था, लेकिन विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद अब उनकी टेस्ट में भी वापसी हुई है। जून 2021 में आख़िरी टेस्ट खेलने वाले मिचेल सैंटनर को भी टीम में जगह मिली है। वहीं टीम में मुख्य स्पिनरों के रूप में एजाज़ पटेल और ईश सोढ़ी हैं।
सैंटनर ने प्लंकेट शील्ड टूर्नामेंट में तीन मैचों में 312 रन बनाने के अलावा 15 विकेट भी लिए थे। एजाज़ स्पिन आक्रमण की अगुवाई करते दिखेंगे। हाल ही में उन्होंने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 250 विकेट भी पूरे किए हैं। ऑफ सीजन में एजाज़ ने अपने रन-अप में भी बदलाव किया है। इस दौरे के लिए सक़लैन मुश्ताक को स्पिन गेंदबाज़ी कोच बनाया गया है। ट्रेंट बोल्ट ने खुद को इस दौरे के लिए अनुपलब्ध बताया था और इसी कारण उन्हें टीम में नहीं चुना गया है।
पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छोड़ने वाले बोल्ट विश्व कप के बाद अबू-धाबी टी-10 लीग में डेक्कन ग्लेडिएटर्स के लिए खेलते दिखाई देंगे। विश्व कप में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ चोटिल होने के बाद स्वदेश लौटने वाले मैट हेनरी को टीम में चुना गया है। काइल जेमीसन और टिम साउदी टीम के अन्य तेज गेंदबाज़ होंगे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ नील वैगनर को जगह नहीं मिली है।
फरवरी में पीठ की सर्जरी कराने वाले जेमीसन टेस्ट वापसी के लिए तैयार हैं। फिलहाल वह टीम के साथ भारत में विश्व कप दल का हिस्सा हैं। बांग्लादेश में होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का नया संस्करण भी शुरु होगा। विश्व कप के बाद मुख्य कोच गैरी स्टीड को आराम दिया जाएगा और इस दौरे पर ल्यूक रोंची टीम के कोच होंगे। सक़लैन, डैनिएल फ़्लिन (बल्लेबाज़ी कोच) और जैकब ओरम (गेंदबाज़ी कोच) रोंची को असिस्ट करेंगे।
न्यूजीलैंड की टीम: टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), डेवन कॉन्वे, मैट हेनरी, काइल जेमीसन, टॉम लेथम, डैरिल मिचेल, हेनरी निकल्स, एजाज़ पटेल, ग्लेन फ़िलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, केन विलियमसन और विल यंग

देवरायण मुथु ESPNcricinfo में सब-एडिटर हैं