मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

WTC तालिका में पांचवें स्थान पर खिसका भारत

हालांकि इंग्लैंड को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है

Rohit Sharma chats with R Ashwin and Jasprit Bumrah while looking for wickets, India vs England, 1st Test, Hyderabad, 4th day, January 28, 2024

हैदराबाद टेस्ट से पहले भारत दूसरे स्थान पर था  •  BCCI

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मिली 28 रनों की हार के कारण भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में तीन स्थान नीचे खिसक गया है। भारत अब WTC अंक तालिका में पांचवें पायदान पर पहुंच गया है।
भारत दो बार WTC का फ़ाइनल खेल चुका है और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ हार मिलने से पहले वह दूसरे स्थान पर था। लेकिन हार के बाद तालिका में वह साउथ अफ़्रीका, न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के नीचे चला गया है। भारत का अंक प्रतिशत 54.16 से अब 43.33 हो गया है। जबकि पिछले बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया तालिका में पहले स्थान पर काबिज़ है।
साउथ अफ़्रीका को केपटाउन टेस्ट में दो दिन के भीतर हराने के बाद भारत कुछ समय के लिए तालिका में शीर्ष पर भी था। लेकिन इसके ठीक दो दिन बाद ही पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने क्लीन स्वीप किया और वह पहले स्थान पर पहुंच गया।
WTC के मौजूदा चक्र (2023-25) में भारत ने पांच टेस्ट मैच खेले हैं और उसमें उसे दो में जीत मिली है जबकि एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है।
हालांकि भारत को हराने के बावजूद इंग्लैंड भी तालिका में एक पायदान नीचे खिसक गया। इसकी वजह गाबा में ऑस्ट्रेलिया के ऊपर वेस्टइंडीज़ की ऐतिहासिक जीत बनी। वेस्टइंडीज़ अब तालिका में सातवें स्थान पर है जबकि इंग्लैंड आठवें पायदान पर है।