मैच (13)
ENG vs IND (1)
ZIM vs NZ (1)
WI vs PAK (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
U19 Tri Series (ZIM) (1)
ख़बरें

ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके वियान मुल्डर, नाबाद 367 पर की पारी घोषित

मुल्डर की यह पारी 109.88 के स्ट्राइक रेट से आई और उन्होंने सहवाग के बाद दूसरा सबसे तेज़ तिहरा शतक लगाया

ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ बुलवायो टेस्ट में साउथ अफ़्रीका की कप्तानी कर रहे वियान मुल्डर ने टेस्ट क्रिकेट का इतिहास का पांचवां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाते हुए 334 गेंदों पर नाबाद 367 रनों की पारी खेली। हालांकि उन्होंने दूसरे दिन लंच के बाद पारी घोषित कर दी और ब्रायन लारा के नाबाद 400 रन के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए।
इस पारी में उन्होंने 49 चौके व चार छक्के लगाए और इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले कुल 29वें और केवल दूसरे साउथ अफ़्रीकी खिलाड़ी बने। उनसे पहले हाशीम अमला ने 2012 में नाबाद 311 रन बनाए थे।
पहले दिन के खेल की समाप्ति पर मुल्डर 264 रनों पर नाबाद थे। दूसरे दिन के पहले घंटे में उन्होंने 297 गेंदों में अपना तिहरा शतक पूरा किया। यह दूसरा सबसे तेज़ तिहरा शतक था। पहले नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने 2008 में साउथ अफ़्रीका के खिलाफ 278 गेंदों में तिहरा शतक लगाया था।
इसके बाद मुल्डर ने अगले 67 रन सिर्फ़ 37 गेंदों में बनाए। इस दौरान उनके साथ नंबर-7 बल्लेबाज़ काइल वेरेन थे। लंच से पहले मुल्डर लैन हटन के 364 और गैरी सोबर्स के 365* को पार कर गए। इसके साथ ही वह टेस्ट इतिहास में शीर्ष पांच व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में शामिल हो गए। उनसे ऊपर सिर्फ़ महेला जयवर्धने (374), ब्रायन लारा (375), मैथ्यू हेडन (380) और ब्रायन लारा (400*) हैं।
मुल्डर की पारी बेहद तेज़ थी। उनका स्ट्राइक रेट 109.88 का रहा, जो किसी भी तिहरे शतक में सबसे ज़्यादा है। वह टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले कप्तान भी हैं। उन्होंने यह पारी स्थायी कप्तान केशव महाराज की गैरमौज़ूदगी में खेली।